ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही हफ्तेभर में 145% उछल गई Elon Musk की फेवरेट क्रिप्टोकरेंसी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 12:50 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) की जीत के बाद क्रिप्टोकरेंसी रिकॉर्ड तोड़ रही है। ट्रंप की वापसी से सबसे अधिक लाभ उठाने वाले स्टार सपोर्टर एलन मस्क (elon musk) की संपत्ति में भी इजाफा हुआ है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से मस्क की पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन (cryptocurrency dogecoin) ने भी जबरदस्त उछाल मारा है, हफ्तेभर के अंदर डॉगकॉइन में 145 फीसदी तक उछल गई है।

यह भी पढ़ें: IPO Listing: कमजोर लिस्टिंग के बाद इस सोलर शेयर में तूफानी तेजी, चेक करें लेटेस्ट शेयर प्राइस

24 घंटे में डॉगकॉइन की कीमत में 45% की वृद्धि

पिछले 24 घंटों में dogecoin की कीमत लगभग 45% बढ़कर $0.43614055 पर पहुंच गई है। अमेरिका में ट्रंप की वापसी के बाद से ही इस क्रिप्टोकरेंसी में 145% की भारी वृद्धि देखने को मिली है जिसने बिटकॉइन और एथेरियम जैसी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी को पीछे छोड़ दिया है। इस बीच बिटकॉइन का मार्केट कैप 1.736 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है, जबकि चांदी का मार्केट कैप 1.735 ट्रिलियन डॉलर है। डॉगकॉइन का मार्केट कैप अब $55.69 बिलियन हो गया है।

डॉगकॉइन बनी आठवीं सबसे बड़ी संपत्ति

बिटकॉइन अब दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी संपत्ति बन चुकी है। जबकि सोने का मार्केट कैप 15.742 ट्रिलियन डॉलर है, जो इसे दुनिया की सबसे बड़ी संपत्ति बनाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि क्रिप्टोकरेंसी के लिए बाजार में सकारात्मक रुख है और कीमतों में आगे और तेजी देखने को मिल सकती है। मस्क ने अमेरिकी चुनाव में डॉगकॉइन और ट्रंप का समर्थन किया है, जिसके कारण उनकी संपत्ति और बाजार में डॉगकॉइन की लोकप्रियता में वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें: Stock Market Holiday: शेयर बाजार में लगातार 3 छुट्टियां, 15, 16 और 17 नवंबर को नहीं होगी ट्रेडिंग, जानें कारण

भविष्य की संभावनाएं

विशेषज्ञों का कहना है कि डॉगकॉइन में आगे भी तेजी आ सकती है। ट्रंप प्रशासन में मस्क को महत्वपूर्ण भूमिका मिलने की संभावना है। हालाँकि, डॉगकॉइन अपनी 2021 की रिकॉर्ड ऊंचाई $0.7376 से अभी भी नीचे कारोबार कर रही है। अगले ट्रंप प्रशासन में क्रिप्टो मार्केट के लिए अनुकूल नीतियाँ बनाई जा सकती हैं। पिछले सप्ताह में क्रोनोस (185%), नीरो (118%), कार्डानो (80%) और पेपे (75%) जैसी क्रिप्टोकरेंसी ने शानदार रिटर्न दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News