Stock Split: 5 टुकड़ों में बंट जाएगा यह शेयर, 15 साल बाद इस बड़े बैंक ने लिया स्टॉक स्प्लिट का फैसला

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 12:48 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कोटक महिंद्रा बैंक के बोर्ड ने शुक्रवार, 21 नवंबर को अपने शेयरों के 5:1 स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी। इसके तहत बैंक के ₹5 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹1 फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में विभाजित किया जाएगा। इसका असर यह होगा कि निवेशकों के पास शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी लेकिन उनकी कुल निवेश वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होगा।

स्टॉक स्प्लिट का ऐलान और शेयर की स्थिति 

स्टॉक स्प्लिट की घोषणा से ठीक पहले, बैंक का शेयर शुक्रवार, 18 नवंबर को ₹2,086.50 पर बंद हुआ। बैंक ने 14 नवंबर को ही बता दिया था कि बोर्ड 21 नवंबर की बैठक में स्टॉक स्प्लिट पर विचार करेगा।

यह भी पढ़ें: 61 IPO ने जुटाए ₹90,000 करोड़, लेकिन रिटर्न ने किया निराश, निवेश से पहले जरूर पढ़ें ये रिपोर्ट

15 साल बाद पहली बार स्प्लिट, 40 साल पूरे किए बैंक ने

कोटक महिंद्रा बैंक ने पिछली बार 2010 में स्टॉक स्प्लिट किया था, जब फेस वैल्यू ₹10 से घटाकर ₹5 की गई थी। इसके बाद 2015 में बैंक ने 1:1 बोनस शेयर भी जारी किए थे। मैनेजमेंट के मुताबिक, स्टॉक स्प्लिट का उद्देश्य है शेयर को और सुलभ बनाना और रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ाना। इस महीने बैंक ने अपने कारोबार के 40 साल भी पूरे किए।

कंपनियां स्टॉक स्प्लिट क्यों करती हैं?

  • शेयर की लिक्विडिटी बढ़ाती हैं
  • शेयर का दाम घटाकर रिटेल निवेशकों के लिए सुलभ बनाती हैं

HDFC बैंक ने 2019 में और ICICI बैंक ने 2014 में आखिरी बार स्टॉक स्प्लिट किया था।

यह भी पढ़ें: दो दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, इन 4 कारणों ने शेयर बाजार का बिगाड़ा मूड
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News