GST Cut से शेयर बाजार में रौनक, निवेशकों ने कमाए 3.5 लाख करोड़

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 10:48 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः जीएसटी काउंसिल के बड़े फैसले ने शेयर बाजार में जोरदार रौनक ला दी है। 12% और 28% के टैक्स स्लैब हटाकर अब केवल 5% और 18% के दो स्लैब रखे गए हैं। टैक्स दरों में कटौती से निवेशकों का भरोसा बढ़ा और बाजार में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली।

सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त तेजी, हर सेक्टर हरा

आज बाजार खुलते ही बीएसई सेंसेक्स करीब 647 प्वाइंट्स ऊपर 81,214 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 194 अंक ऊपर 24,909 पर रहा। खास बात ये है कि निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान में हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली। साफ है कि टैक्स कटौती ने निवेशकों के भरोसे को मजबूत किया है और वे जमकर पैसे लगा रहे हैं।

निवेशकों की संपत्ति में बड़ी बढ़ोतरी

सिर्फ एक दिन में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹3.49 लाख करोड़ बढ़कर ₹4,56,25,991.71 करोड़ हो गई जो कि 3 सितंबर को ₹4,52,76,261.93 करोड़ थी। यह तेजी निवेशकों के भरोसे का बड़ा संकेत मानी जा रही है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 बढ़त के साथ बंद हुए।

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट ने शानदार प्रदर्शन किया।
  • वहीं, एटर्नल और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट रही, लेकिन समग्र बाजार की तेजी बरकरार रही।
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News