महंगाई के आंकड़े तय करेंगे बाजार की चाल

punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2016 - 11:17 AM (IST)

मुंबईः घरेलू शेयर बाजारों में गत सप्ताह करीब एक फीसदी की तेजी के बाद आने वाले सप्ताह में महंगाई तथा औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों और कुछ बड़ी कंपनियों के परिणाम से सैंसेक्स का रुख तय होगा। खुदरा महंगाई, थोक महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े इस सप्ताह जारी होने हैं। 

 

रिजर्व बैंक के नए गवर्नर उर्जित पटेल के पदभार संभालने के बाद महंगाई का यह पहला आंकड़ा होगा। अक्तूबर में होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती होगी या नहीं यह काफी हद तक ये आंकड़े ही तय करेंगे। इसके अलावा आगामी सप्ताह में अन्य के साथ रिलायंस पावर, टाटा स्टील, कोल इंडिया, एम.टी.एन.एल. तथा रिलायंस कम्युनिकेशन के परिणाम भी आने हैं। इन परिणामों का भी बाजार पर प्रभाव देखा जा सकता है।  

 

गत सप्ताह बी.एस.ई. के सैंसेक्स में 0.92 प्रतिशत यानी 265.14 अंक का उछाल आया तथा सप्ताहांत पर यह 28,797.25 अंक पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.64 फीसदी यानी 57.05 अंक ऊपर 8,866.70 अंक पर रहा। बी.एस.ई. का मिडकैप भी 0.86 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 1.71 प्रतिशत की बढ़त में रहा। सप्ताह के दौरान सैंसेक्स डेढ़ साल बाद 29 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने में कामयाब रहा। मंगलवार को यह कारोबार के दौरान 29 हजार अंक के पार पहुंचने के बावजूद 28,978.02 अंक पर बंद हुआ। 

 

बुधवार को भी कारोबार के दौरान यह 29 हजार अंक से ऊपर गया और गुरुवार को 29 हजार से ऊपर 29,045.28 अंक पर बंद हुआ। सोमवार को गणेश चतुर्थी के अवकाश के कारण बाजार में कारोबार नहीं हुआ था। मंगलवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस पर ही बाजार में तेजी देखी गई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के दम पर सैंसेक्स ने 445.91 अंक की छलांग लगाई और 28,978.02 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 133.35 अंक चढ़ा। बुधवार को उतार-चढ़ाव के बीच सैंसेक्स 51.66 अंक फिसल गया। गुरुवार को एक बार फिर वापसी करते हुए यह 34.55 अंक ऊपर बंद हुआ। शुक्रवार को दुनिया के अन्य बाजारों में आई गिरावट से निवेश धारणा कमजोर पडऩे के कारण सैंसेक्स भी 248.03 अंक लुढ़ककर 28,797.25 अंक पर आ गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News