शेयर बाजारः सैंसेक्स 72 और निफ्टी 41 अंक पर गिरकर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार की लगातार तेजी पर आज ब्रेक लग गया। कारोबार के अंत में सैंसेक्स 72.46 अंक यानि 0.21 फीसदी घटकर  34,771.05 अंक पर और निफ्टी 41.10 अंक यानि 0.38 फीसदी घटकर  10,700.45 पर बंद हुआ। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की जोरदार पिटाई हुई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.75 फीसदी गिरकर 17,814 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 21,300 के पास बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.2 फीसदी टूटकर 19,603 के स्तर पर बंद हुआ है।

आईटी सेक्टर को छोड़ आज सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 3.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी तक गिरकर 25,975 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.25 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.1 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2.8 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.3 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.8 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.8 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1.8 फीसदी की कमजोरी आई है।

आज के टॉप गेनर
WIPRO    
JUSTDIAL    
HCLTECH    
DELTACORP    
INFY

आज के टॉप लुसर
GNFC    
ICIL    
FEDERALBNK    
NATIONALUM    
DISHTV


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News