चुनावी नतीजों से डूबा शेयर बाजार, सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 05:22 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 2024 के लोकसभा चुनावों के सबसे बड़े उलटफेर और एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होने के कारण मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद अमंगल रहा। आज शेयर बाजार में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली और ये बेतहाशा टूटकर बंद हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी बीजेपी को लोकसभा चुनाव में एकतरफा बहुमत न मिलने के कारण शेयर बाजार में भारी निराशा देखने को मिली और आज भारतीय शेयर बाजार की इतिहास सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

मंगलवार को स्टॉक मार्केट में आई भारी गिरावट के बाद अलग-अलग लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। कई लोग मजे लेते हुए शेयर बाजार के धड़ाम होने पर फनी मीम्स शेयर करते नजर आए।

PunjabKesari

लोगों ने शेयर मार्केट क्रैश पर कई तरह के फनी मीम्स शेयर किए हैं। लोगों ने उन निवेशकों के मजे लिए जिन्होंने एग्जिट पोल के आधार पर शेयर बाजार में पैसे लगाए थे।

PunjabKesari

 

बाजार की क्लोजिंग रही निराशाजनक

4 जून 2024 को कारोबार खत्म होने तक बीएसई सेंसेक्स में 4389.73 अंकों की गिरावट देखी गई और ये 72,079 पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1379.40 अंकों की भारी गिरावट के साथ 21,884.50 पर बंद हुआ है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News