शेयर बाजार में आया भूचाल, निवेशकों के डूबे 2.24 लाख करोड़

punjabkesari.in Friday, Dec 21, 2018 - 06:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः एशियाई बाजारों में गिरावट का प्रभाव भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 689.60 अंकों या 1.89 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 35,742.07 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 197.70 अंकों या 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 10,754. पर बंद हुआ। इस बिकवाली ने क्रिसमस से पहले बाजार की चमक फीकी कर दी है।

PunjabKesari

डूब गए 2.24 लाख करोड़ रुपए
शेयर बाजार की इस गिरावट में निवेशकों के 2.24 लाख करोड़ रुपए डूब गए है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों  के शेयरों की वैल्यूएशन (कीमत) 20 दिसंबर यानी गुरुवार को 1,45,56,433.00 लाख करोड़ रुपए थी, जो कि आज गिरकर 1,43,31,716.44 लाख करोड़ रुपए पर आ गई है। हालांकि, एक्सपर्ट्स कहते हैं कि निवेशकों को घबराने की ज़रुरत नहीं है और हर गिरावट पर अच्छे शेयरों में खरीदारी करने चाहिए।

PunjabKesari

क्या है वजह
दुनियभार के देशों में आर्थिक ग्रोथ की चिंताएं बढ़ गई है। ऐसे में अमेरिका की ओर से ब्याज दरें बढ़ाना निवेशकों की सबसे बड़ी चिंता है। ऐसे में उभरते देश जैसे भारत ब्राजील, दक्षिण अफ्रिका के सामने घरेलू ब्याज दरों को संतुलित करने की चिंताएं बढ़ गए। अगर ये देश कदम नहीं उठाते है तो विदेशी निवेशक अपना पैसा निकाल लेंगे। ऐसे में बाजार और तेजी से गिरने की आशंका है।

PunjabKesari

दबाव में रुपया 
शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया बेहद दवाब में देखा गया। दोपहर के कारोबार में रुपया 56 पैसे की गिरावट के साथ 70.26 पर कारोबार कर रहा था। 

PunjabKesari

किसानों की कर्ज माफी 
कुछ विश्लेषकों का कहना है कि राज्य दर राज्य लगातार किसानों की कर्जमाफी से क्रेडिट मार्केट और सरकारी बैंकों की वित्तीय सेहत पर पड़ने वाले संभावित प्रतिकूल असर को लेकर बाजार में तनाव का माहौल है। साथ ही, कुछ विश्लेषकों का यह भी कहना है कि बाजार में नकदी बढ़ने से अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति का दबाव पैदा हो सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News