RBI पॉलिसी के बाद शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 12:27 PM (IST)

नई दिल्ली: आरबीआई पॉलिसी के ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार में रौनक आ गई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, 1 अक्टूबर को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 600 अंक बढ़कर 80,850 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 150 अंक ऊपर 24,780 के स्तर पर है।
शेयर बाजार का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी।
टॉप गेनर्स: सनफार्मा, महिंद्रा, ट्रेंट (लगभग 2% चढ़ाव)।
टॉप लूजर्स: एयरटेल, जोमैटो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में मामूली गिरावट।
ग्लोबल मार्केट
एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 1.2% गिरकर 44,400 पर, कोरिया का कोस्पी 0.80% ऊपर 3,452 पर।
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट 1 अक्टूबर को बंद रहे (नेशनल डे और मिड ऑटम फेस्टिवल के कारण)।
अमेरिका में 29 सितंबर को डाउ जोन्स 0.18% बढ़कर 46,398 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.30% और S&P 500 में 0.41% की तेजी रही।