शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स159 अंक मजबूत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 05:22 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच सूचना प्रौद्योगिकी, बिजली और उपयोगिता खंड के शेयरों में हुई खरीदारी से सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर शुरुआती गिरावट से उबरे और बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। दिन के कारोबार में ज्यादातर समय सेंसेक्स नुकसान में रहा और एक वक्त यह 62,801.91 के निचले स्तर पर आ गया था। हालांकि, बाजार ने कारोबार के अंत में जोरदार वापसी की। आज के कारोबार में सेंसेक्स 159 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 61 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,816.70 पर बंद हुआ।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 159.40 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 63,327.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 63,440.19 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 62,801.91 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 61.25 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 18,816.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,839.70 की उंचाई तक गया और नीचे में 18,660.65 तक आया।

टॉप गेनर

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 19 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाटा मोटर्स, HCL टेक, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा और NTPC सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा टाटा मोटर्स के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 3.10 फीसदी तक चढ़े।

टॉप लूजर्स

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 11 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। बजाज फाइनैंस, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान बजाज फाइनैंस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.86 फीसदी तक गिर गए।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की बढ़कर बंद हुआ, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के ज्यादातर बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.22 फीसदी चढ़कर 77.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News