महाशिवरात्रि के मौके पर नहीं खुला शेयर बाजार

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 11:48 AM (IST)

नई दिल्लीः देश के शेयर बाजार शुक्रवार यानी आज महाशिवरात्रि के मौके पर बंद हैं। वहीं शनिवार और रविवार को शेयर बाजार में साप्‍ताहिक अवकाश होता है। कहने का मतलब ये है कि लगातार तीन दिन तक शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। ऐसे में अब सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार होगा।

गुरुवार को बाजार का क्‍या हाल?
इससे पहले, गुरुवार को बिकवाली की वजह से सेंसेक्‍स 153 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 41,170.12 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.05 अंक यानी 0.37 फीसदी टूटकर 12,080.85 अंक पर रहा। वहीं इस सप्ताह सेंसेक्स 86.62 अंक यानी 0.21 फीसदी जबकि एनएसई निफ्टी 32.65 अंक यानी 0.26 फीसदी नीचे रहा।

क्‍या है बिकवाली की वजह?
कारोबारियों के मुताबिक कोरोना वायरस का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर आर्थिक प्रभाव पड़ने की चिंता से निवेशक थोड़े सतर्क हैं। इस बीच, कच्चे तेल के दाम में तेजी का भी निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा। बता दें कि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.14 फीसदी बढ़कर 59.20 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया कारोबार के दौरान 10 पैसे टूटकर 71.64 पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News