मुहर्रम के मौके पर आज शेयर बाजार बंद, जानें अब कब होगा अगला अवकाश
punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 10:27 AM (IST)
मुंबईः भारतीय शेयर बाजार मुहर्रम के कारण आज, बुधवार 17 जुलाई को बंद रहेगा। इसलिए, आज भारतीय इक्विटी बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी क्योंकि दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) बंद रहेंगे। बीएसई के अनुसार, बुधवार को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, एसएलबी सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और ब्याज दर डेरिवेटिव सेगमेंट ट्रेडिंग के लिए बंद रहेंगे।
हालांकि, स्टॉक एक्सचेंज ट्रेडिंग के लिए बंद हैं लेकिन वित्त वर्ष 2024-25 (Q1FY25) की अप्रैल-जून तिमाही के परिणाम निर्धारित समय के अनुसार जारी रहेंगे।
जानें अब किस दिन बंद रहेगा बाजार
नीचे दी गई शेयर मार्केट हॉलिडे लिस्ट में शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।
17 जुलाई 2024: मुहर्रम (बुधवार)
15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस/पारसी नव वर्ष (गुरुवार)
2 अक्टूबर 2024: महात्मा गांधी जयंती (बुधवार)
1 नवंबर 2024: दिवाली लक्ष्मी पूजन (शुक्रवार)
15 नवंबर 2024: गुरुनानक जयंती (शुक्रवार)
25 दिसंबर 2024:क्रिसमस (बुधवार)
कल कैसी थी बाजार की चाल?
शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 52 अंक चढ़कर अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। NSE निफ्टी भी नए शिखर 24,600 के ऊपर पहुंच गया।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 51.69 अंक यानी 0.06 प्रतिशत चढ़कर अपने अबतक के उच्चतम स्तर 80,716.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 233.44 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 80,898.30 अंक तक गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26.30 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ नये शिखर 24,613 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 74.55 अंक यानी 0.30 प्रतिशत चढ़कर रिकॉर्ड 24,661.25 अंक तक चला गया था।