फूटने वाला है स्टॉक मार्केट का बुलबुला, 1929 से भी बड़ी गिरावट संभव, निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 06:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनियाभर के बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और भारतीय शेयर बाजार भी दबाव में आ गया है। वैश्विक अर्थव्यवस्था पर मंदी का खतरा मंडरा रहा है, जिससे निवेशकों में चिंता बढ़ गई है। इस बीच, प्रसिद्ध वित्तीय गुरु और "रिच डैड पुअर डैड" के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने एक और चौंकाने वाली भविष्यवाणी कर दी है।

कियोसाकी का कहना है कि स्टॉक मार्केट का बुलबुला फूटने वाला है और दुनिया इतिहास की सबसे बड़ी मंदी का सामना कर सकती है। उन्होंने निवेशकों को आगाह करते हुए कहा कि आने वाले समय में बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे वित्तीय संकट और गहरा सकता है।

क्या सच में मंदी आने वाली है?

अर्थशास्त्रियों का मानना है कि अगर वैश्विक स्तर पर मुद्रास्फीति और ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रही, तो बाजारों में और गिरावट आ सकती है। हालांकि, कुछ विश्लेषकों का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और सरकार की नीतियों के चलते लंबे समय में बाजार स्थिर हो सकता है।

रॉबर्ट कियोसाकी की चेतावनी: 1929 से भी बड़ी मंदी संभव!

उन्होंने अपने X अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि मौजूदा आर्थिक हालात बेहद चिंताजनक हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी और जापान जैसे बड़े देशों में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। कियोसाकी ने आशंका जताई कि यह मंदी 1929 की ऐतिहासिक गिरावट से भी बड़ी हो सकती है, जिसने उस समय पूरी दुनिया को महामंदी में धकेल दिया था।

निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह

कियोसाकी ने कहा कि उन्होंने अपनी किताब रिच डैड्स प्रोफेसी में इस संभावित आर्थिक संकट के बारे में पहले ही चेतावनी दी थी। उन्होंने लिखा, "बुलबुला फूट रहा है और यह इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट हो सकती है।" हालांकि, उन्होंने निवेशकों को घबराने के बजाय धैर्य बनाए रखने और सही मौके का इंतजार करने की सलाह दी।

उन्होंने 2008 की मंदी का उदाहरण देते हुए बताया कि जब बाजार गिरे थे, तब उन्होंने सही समय पर रियल एस्टेट और अन्य संपत्तियों में निवेश कर बड़ा मुनाफा कमाया था। कियोसाकी ने मौजूदा मंदी को भी निवेश का बड़ा अवसर बताते हुए रियल एस्टेट, सोना, चांदी और बिटकॉइन में निवेश करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि चाहे बाजार कितना भी अस्थिर क्यों न हो, सोच-समझकर किए गए निवेश से बड़ा फायदा उठाया जा सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News