Stock Market में लौटी रौनक, इन 4 वजहों से झूमा बाजार, निवेशकों की बल्ले-बल्ले
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 03:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पिछले दिनों शेयर बाजार में लगातार आ रही गिरावट के बाद 11 अगस्त को भारतीय शेयर बाजारों में जबरदस्त मजबूती दिखी। सेंसेक्स 746.29 अंक (0.93%) की बढ़त के साथ 80,604.08 पर आ गया, जबकि निफ्टी 221.75 अंक (0.91%) चढ़कर 24,585.05 पर बंद हुआ। निचले स्तर पर खरीदारी, विदेशी निवेशकों की वापसी और ग्लोबल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेतों ने बाजार के मूड को बेहतर किया। बाजार में आई इस तेजी से निवेशकों ने राहत की सांस ली।
बाजार में तेजी के पीछे चार प्रमुख कारण रहे......
1. निचले स्तर पर वैल्यू बाइंग
लगातार गिरावट के बाद निवेशकों ने आकर्षक दाम पर शेयर खरीदना शुरू किया। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि हालिया गिरावट के बाद तकनीकी रिकवरी की संभावना बनी है, हालांकि अमेरिका-भारत व्यापार शुल्क विवाद का असर आगे की दिशा तय करेगा। ट्रंप ने भारत से आने वाले सामान पर कुल 50% शुल्क लगाया है, जिसमें से 25% पहले ही लागू हो चुका है और बाकी 25% टैरिफ 28 अगस्त से लागू होगा।
2. पॉजिटिव ग्लोबल संकेत
एशिया के लगभग सभी प्रमुख शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए। जापान का बाजार छुट्टी के कारण बंद था, लेकिन उसके फ्यूचर्स में तेजी दिखी। वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स भी हल्की बढ़त में थे। शुक्रवार को डॉव 0.5%, एसएंडपी 500 0.75% और नैस्डैक 1% की बढ़त के साथ लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।
3. PSU बैंकों के शेयरों में तेजी
सरकारी बैंकों में खासा उछाल रहा, जिसमें SBI और बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़त की अगुआई की। SBI के शेयर मजबूत तिमाही नतीजों के बाद 2.2% तक चढ़े। ग्रासिम इंडस्ट्रीज समेत कई कंपनियों के बेहतर नतीजों ने भी बाजार को सपोर्ट किया।
4. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
ब्रेंट क्रूड 33 सेंट घटकर 66.26 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 39 सेंट गिरकर 63.49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक हफ्ते में क्रूड की कीमत 4% से ज्यादा घटी है। बाजार अमेरिका और रूस के बीच 15 अगस्त को होने वाली बैठक पर नजर बनाए हुए है, जिसमें ट्रंप और पुतिन यूक्रेन युद्ध समाप्त करने पर चर्चा करेंगे।