यात्रियों को राहतः स्पाइसजेट ने शुरू की 85 नई उड़ानें, इन शहरों में कर सकेंगे सफर

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 07:01 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः गर्मी की छुट्टियों के बीच बढ़ते हवाई किराए से घरेलू यात्रियों को राहत देने के लिए स्पाइसजेट ने 11 मई से पूरे देश में 85 नई उड़ानों को शुरू कर दिया है। इन नई उड़ानों के शुरू होने से लोग दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों से भी छोटे शहरों में सफर कर सकेंगे। 

दिल्ली से 16 रूट पर उड़ानें
इन 85 नए रूट में 16 उड़ानें नई दिल्ली से, 54 उड़ानें मुंबई से और आठ उड़ानें दिल्ली-मुंबई के बीच हैं। स्पाइसजेट इन सभी रूट्स पर बिजनेस क्लास में सफर करने का मौका भी दे रहा है। 

यह हैं नए रूट्स
स्पाइसजेट ने जिन रूट्स पर नई उड़ानों को शुरू किया है वो इस प्रकार से हैं:-
दिल्ली-पटना-दिल्ली, दिल्ली-मुंबई-दिल्ली, दिल्ली-बंगलूरू-दिल्ली, मुंबई-कोलकाता-मुंबई, हैदराबाद-मुंबई-हैदराबाद, मुंबई-जयपुर-मुंबई, मुंबई-गुवाहाटी-मुंबई, दिल्ली-हैदराबाद-दिल्ली
कोलकाता-चेन्नई-कोलकाता, मुंबई-चेन्नई-मुंबई, मुंबई-वाराणसी-मुंबई, मुंबई-कोयंबटूर-मुंबई
दिल्ली-बागडोगरा-दिल्ली, दिल्ली-जम्मू-दिल्ली, दिल्ली-कोलकाता-दिल्ली, मुंबई-कोच्चि-मुंबई
मुंबई-देहरादून-मुंबई, मुंबई-दुर्गापुर-मुंबई, मुंबई-गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पोर्टब्लेयर-कोलकाता, जम्मू-श्रीनगर-जम्मू, कोलकाता-पुणे-कोलकाता।

इसके अलावा भी मुंबई से मदूरै, देहरादून, श्रीनगर होते हुए जम्मू, मंगलूरू, कोयंबटूर, जयपुर, अमृतसर, गुवाहाटी, चेन्नई, पटना, कोलकाता और हैदराबाद के लिए उड़ान मिलेगी।

उड़ान योजना में यह रूट्स हैं शामिल
स्पाइसजेट केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत भी कई छोटे शहरों के लिए अपनी सेवाएं शुरू की है। जून 25 से स्पाइसजेट मुंबई से दु्र्गापुर के लिए अपनी उड़ान को शुरू करेगी। जिन शहरों के लिए यह सेवा शुरू हुई है उनमें.....

  • किशनगढ़-अहमदाबाद-किशनगढ़
  • लखीमपुर-गुवाहाटी-लखीमपुर
  • दिल्ली, झारसुगुड़ा-दिल्ली
  • जयपुर-अमृतसर-जयपुर
  • कोलकाता-झारसुगुड़ा-कोलकाता
  • हैदराबाद-झारसुगुड़ा-हैदराबाद
  • भोपाल-उदयपुर-भोपाल
  • मुंबई-गोरखपुर-मुंबई
  • मुंबई-भोपाल-मुंबई
  • चेन्नई-पटना-चेन्नई
  • जयपुर-धर्मशाला-जयपुर
  • दिल्ली-भोपाल-दिल्ली
  • सूरत-भोपाल-सूरत
  • अहमदाबाद-किशनगढ़-अहमदाबाद
  • दिल्ली-भोपाल-दिल्ली शामिल हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News