222 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2017 - 03:51 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में इस बार मानसून के अनुकूल रहने के कारण अब तक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 35 लाख हेक्टेयर अधिक खेत्र में खरीफ फसलों की बुआई की गई है। किसानों ने पिछले वर्ष की तुलना में व्यापक पैमाने पर कपास और दलहन फसलों को लगाया है। गन्ने और मोटे अनाजों की बुआई क्षेत्र में भी वृद्धि हुई है लेकिन तिलहनी फसलों की खेती का रकवा घटा है।

कृषि मंत्रालय के अनुसार 30 जून तक कुल 222.30 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बुआई की जा चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 187.03 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई थी। किसानों ने इस बार 38.93 लाख हेक्टेयर में धान लगाया है जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 39.08 हेक्टेयर में इसकी बुआई की गई थी।  अब तक 18.80 लाख हेक्टेयर में दलहन फसलों की बुआई की गई है जबकि पिछले साल 13.04 लाख हेक्टेयर में की गई थी।

इस वर्ष 25.90 लाख हेक्टेयर में तिलहनी फसलों की बुआई की गई है जबकि गत पर्ष इस समय तक 28.35 लाख हेक्टेयर में इन फसलों को लगाया गया था। इस बार किसानों ने 38.12 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाजों को लगाया है जबकि गत वर्ष 35.41 हेक्टेयर में इन फसलों की बुआई की गई थी। गन्ना 47.52 लाख हेक्टेयर में लगाया गया है जबकि पिछले साल इस समय तक 44.82 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में इसकी खेती की गई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News