Amazing Stock Returns: छोटा पैकेट, बड़ा धमाका! इस शेयर ने निवेशकों का कराया लाखों का फायदा
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 11:47 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में कई बार ऐसे स्टॉक्स सुर्खियों में आ जाते हैं जिनका नाम निवेशकों ने शायद ही पहले सुना हो। ऐसा ही एक नाम है एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Elitecon International Ltd), जिसने बीते एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न देकर सबको चौंका दिया है। महज ₹1 से शुरू होकर यह शेयर अब करीब ₹98 तक पहुंच चुका है। जुलाई 2024 में अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में सिर्फ ₹1 लाख लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू ₹84 लाख से अधिक हो गई होती यानी इसने एक साल में लगभग 8,385% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
FMCG सेक्टर में एंट्री के साथ 700 करोड़ की डील
कंपनी ने 9 जुलाई 2025 को हुई अपनी बोर्ड बैठक में एक बड़ा ऐलान किया है। एलीटकॉन इंटरनेशनल अब ग्लोबल एफएमसीजी मार्केट में कदम रखने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने दुबई की Prime Place Spices Trading LLC को ₹700 करोड़ में खरीदने का फैसला किया है। यह फर्म मसाले, ड्राई फ्रूट्स, चाय और कॉफी जैसे उत्पादों का व्यापार करती है। इस अधिग्रहण के बाद एलीटकॉन अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को मजबूत करना चाहती है।
शेयर का प्रदर्शन और तेजी का सफर
11 जुलाई 2025 को बीएसई पर एलीटकॉन का शेयर 4.99% की तेजी के साथ ₹98 पर बंद हुआ। इसका 52 सप्ताह का उच्चतम और निम्नतम स्तर क्रमशः ₹98 और ₹1.10 है। कंपनी का मार्केट कैप अब ₹15,665 करोड़ तक पहुंच चुका है।
एक साल पहले यह शेयर सिर्फ ₹1 पर ट्रेड कर रहा था, जो अब करीब ₹100 के आसपास है और इसमें लगातार 5% का अपर सर्किट लग रहा है।
रिटर्न हिस्ट्री पर नजर
- 1 हफ्ते में: 27.60% का उछाल
- 1 महीने में: 69.14% की तेजी
- 3 महीनों में: 158.44% की बढ़त
- साल 2025 में अब तक: 863.62% का रिटर्न
कंपनी की मूल गतिविधियां
एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड एक स्मॉल-कैप कंपनी है जो निर्माण, रियल एस्टेट और कंसल्टेंसी सेवाओं में काम करती है। अब यह तेजी से बढ़ते FMCG सेक्टर में भी प्रवेश कर रही है।
हालांकि इस शेयर ने अभूतपूर्व रिटर्न दिए हैं लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की तेज़ी वाले स्टॉक्स में उच्च जोखिम भी छिपा होता है। ऐसे में निवेश से पहले फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह लेना बेहद जरूरी है।