सिस्टेमा.बायो ने पुणे में बायोगैस संयंत्र निर्माण में 200 मिलियन रूपए का किया निवेश
punjabkesari.in Sunday, Oct 24, 2021 - 11:56 AM (IST)

नई दिल्लीः मेक्सिको स्थित कंपनी सिस्टेमा बायो ने बायो गैस रिएक्टरों के उत्पादन के लिए पुणे के निकट एक अत्याधुनिक संयंत्र की स्थापना की है जिसका उद्देश्य किसानों को कम कीमत पर उपकरण उपलब्ध कराना तथा निर्यात को बढ़ावा देना है। सिस्टेमा.बायो के सह-संस्थापक और मुख्य उत्पादन अधिकारी, कैमिलो पेज ने आज बताया कि विनिर्माण केंद्र में 200 मिलियन रुपए का निवेश किया है। इस कदम का उद्देश्य भारत में कंपनी के पेटेंट बायोगैस रिएक्टरों का उत्पादन करना और उन्हें कम से कम कीमत पर किसानों को उपलब्ध कराना है।
कैमिलो पेजेस ने कहा, ‘‘पिछले तीन वर्षों में, हमें पूरे देश में डेयरी किसानों से अच्छी स्वीकृति मिली है। इसने हमें पुणे में अपने मुख्य कार्यालय के पास एक विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। इस उत्पादन केंद्र में एक साल में 30,000 बायोडाइजेस्टर बनाने की क्षमता होगी और इससे हमें पूरे एशिया और निकट भविष्य में अफ्रीका के किसानों की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।'' लगभग 250 एकड़ के औद्योगिक कॉरिडोर में उत्पादन सुविधा 20,000 वर्ग फुट में फैली हुई है।
दिसंबर 2021 तक, सिस्टेमा.बायो इंडिया का लक्ष्य प्रति माह 2,000 बायोडाइजेस्टर के निर्माण की क्षमता हासिल करना और मार्च 2022 तक यूनिट की पूरी क्षमता हासिल करना है। इस फैक्ट्री के जरिए कंपनी 250 से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार निर्मित करेगी। सिस्टेमा.बायो ने अपने बायोडाइजेस्टर की लागत को 20 प्रतिशत तक कम करने की योजना बनाई है, जिससे किसान परिवारों की अर्थव्यवस्था को लाभ होगा। इससे पहले, कंपनी मेक्सिको में अपनी मूल कंपनी से बायोडाइजेस्टर का आयात करता था। सिस्टेमा.बायो के बायोडाइजेस्टर छोटे किसानों को अपने खेतों की स्थिरता बढ़ाने के साथ-साथ अपनी कृषि उत्पादकता और आय बढ़ाने में मदत करता हैं। वर्तमान में, भारत में 14 राज्यों में 85,872 से अधिक लोग हैं, जो सिस्टेमा.बायो के डाइजेस्टर के साथ स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन कर रहे हैं।