PPF में निवेश से बन सकता है करोड़ों का फंड, बस करना होगा ये काम
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 12:15 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार ने जुलाई-सितंबर 2025 की तिमाही के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की ब्याज दर को 7.1% सालाना पर स्थिर बनाए रखा है। यह स्कीम भारत में खासकर सैलरीड क्लास और सुरक्षित निवेश चाहने वालों के बीच बेहद लोकप्रिय है। लंबी अवधि में टैक्स फ्री रिटर्न और बिना जोखिम के बड़ा फंड तैयार करने की सुविधा के चलते यह योजना हर नौकरीपेशा के पोर्टफोलियो में होनी चाहिए।
नौकरी के 30 साल में बना सकते हैं 1.5 करोड़ रुपए का फंड
अगर कोई व्यक्ति 28 साल की उम्र में PPF अकाउंट खोलता है और 58 साल की उम्र तक यानी 30 साल तक हर साल अधिकतम ₹1.5 लाख रुपए का निवेश करता है, तो उसे कुल ₹45 लाख का निवेश करना होता है। सरकार द्वारा तय 7.1% ब्याज दर के मुताबिक 30 साल बाद यह फंड बढ़कर करीब ₹1.54 करोड़ रुपए हो जाता है।
इसमें से लगभग ₹1.09 करोड़ रुपए सिर्फ ब्याज के रूप में मिलते हैं और सबसे खास बात, यह पूरी राशि टैक्स फ्री होती है।
PPF एक्सटेंशन से मिलता है और भी फायदा
PPF अकाउंट की मैच्योरिटी अवधि 15 साल होती है लेकिन इसे हर बार 5-5 साल के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है। इस तरह 30 साल की नौकरी के दौरान तीन बार एक्सटेंशन लेकर निवेश जारी रखा जा सकता है।
रिटायरमेंट के बाद भी यदि आप निवेश बंद कर दें, तो भी अकाउंट को एक्सटेंड किया जा सकता है और उस पर मिलने वाला ब्याज जारी रहता है। इस दौरान आप हर साल उस ब्याज को निकाल भी सकते हैं यानी एक तरह से टैक्स फ्री पेंशन जैसी इनकम मिलती है।
हर महीने ₹88,750 तक की टैक्स फ्री इनकम
उदाहरण के तौर पर, अगर 30 साल में PPF अकाउंट का फंड ₹1.50 करोड़ रुपए हो जाता है, तो उस पर 7.1% सालाना के हिसाब से ₹10.65 लाख ब्याज बनता है। इसे 12 महीने में बांटा जाए तो करीब ₹88,750 प्रति माह की टैक्स फ्री इनकम मिलती है — वो भी बिना किसी बाजार जोखिम के।
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की सलाह
विशेषज्ञों के अनुसार, PPF एक ऐसा सुरक्षित और स्थिर निवेश विकल्प है जिसे हर नौकरीपेशा व्यक्ति को अपनाना चाहिए। समय पर निवेश की शुरुआत और सही तरीके से एक्सटेंशन लेने से यह योजना आपको बिना किसी जोखिम के करोड़पति बना सकती है।