शेयर बाजार में धमाल मचा रहा ये Stock: 1 लाख का निवेश बना 1 करोड़, अब हेल्थटेक सेक्टर में बड़ी एंट्री
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 08:20 AM (IST)

नई दिल्ली: शेयर बाजार में इन दिनों एक नाम लगातार चर्चा में है – Aayush Wellness Ltd.। यह स्टॉक बीते कुछ हफ्तों से लगातार अपर सर्किट में जा रहा है और निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है। पिछले एक महीने में ही शेयर ने 54% की उछाल दर्ज की है, और 2 जुलाई 2025 को इसका भाव ₹211.05 पर बंद हुआ। लेकिन यह रैली सिर्फ हालिया नहीं है। अगर कोई निवेशक पांच साल पहले इस स्टॉक में सिर्फ ₹4 प्रति शेयर के भाव पर ₹1 लाख लगाता, तो आज उसकी वैल्यू करीब ₹1 करोड़ होती — यानी 100 गुना रिटर्न!
5 साल में ₹4 से ₹211 तक का सफर
-Aayush Wellness का यह मल्टीबैगर प्रदर्शन केवल एक साल की बात नहीं है।
-1 साल में ही शेयर ने लगभग 990% की छलांग लगाई है।
-यह स्टॉक अब स्मॉलकैप स्पेस में निवेशकों के लिए तेजी से रिटर्न देने वाला विकल्प बन गया है।
-निवेशकों के बीच इसका क्रेज इतना है कि यह लगातार ट्रेडिंग सेशन में अपर सर्किट पर पहुंच रहा है।
अब हेल्थकेयर सेक्टर में बड़ा कदम: टेली-कंसल्टेशन और डायग्नोस्टिक सर्विसेज की शुरुआत
Aayush Wellness Ltd ने सिर्फ शेयर बाजार में ही नहीं, बल्कि अपने बिजनेस मॉडल में भी बड़ा बदलाव लाने का ऐलान किया है। जून 2025 में कंपनी ने घोषणा की कि वह अब टेली-कंसल्टेशन और डायग्नोस्टिक टेस्टिंग के सेगमेंट में उतर रही है।
नया क्या कर रही है कंपनी?
-एक विशेष मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए ये सेवाएं दी जाएंगी।
-लक्ष्य है – डोरस्टेप हेल्थकेयर को सुलभ और किफायती बनाना, खासकर कामकाजी लोगों और परिवारों के लिए जो घर बैठे चिकित्सा सेवाएं चाहते हैं।
-कंपनी की योजना है कि टेली-कंसल्टेशन के साथ-साथ ब्लड टेस्ट, हेल्थ पैनल और प्रिवेंटिव स्क्रीनिंग जैसी कई जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
-इन सुविधाओं के लिए घर से सैंपल कलेक्शन और तुरंत डॉक्टर से कंसल्टेशन की व्यवस्था की जाएगी।
-Aayush Wellness के मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन कुमार ने कहा, “डिजिटल इंटरफेस और ग्राउंड-लेवल हेल्थ सर्विसेज को जोड़कर हम इस हाई-ग्रोथ सेक्टर में मजबूत पकड़ बनाना चाहते हैं।”
क्या कहना है बाज़ार के जानकारों का?
हालांकि शेयर की रैली से निवेशक उत्साहित हैं, लेकिन बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी तेज़ी के बाद स्टॉक में वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है। निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स और बिजनेस स्केलिंग स्ट्रैटेजी को समझना जरूरी है।
डिस्क्लेमर:
यह रिपोर्ट केवल जानकारी के उद्देश्य से है। हम किसी भी प्रकार के शेयर खरीदने, बेचने, या निवेश की सिफारिश नहीं करते। निवेश करने से पहले विशेषज्ञ की राय अवश्य लें।