SIP ने बनाया नया रिकॉर्ड, सितंबर महीने में पहली बार 24000 करोड़ के पार

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2024 - 04:53 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सितंबर महीने में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री (Mutual Fund Industry) ने नया रिकॉर्ड कायम किया है, खासकर सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के मामले में। SIP के जरिए 24,509 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इक्विटी फंड्स में कुल 34,419.26 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जबकि डेट फंड्स से 1,13,833.95 करोड़ रुपए की निकासी दर्ज की गई। हायब्रिड स्कीम्स में 4,901.05 करोड़ रुपए का इन्फ्लो रहा। इस दौरान म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल AUM (नेट असेट अंडर मैनेजमेंट) 67 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स की धूम

AMFI के डेटा के अनुसार, सितंबर में इक्विटी फंड्स में 34,419 करोड़ रुपए का इन्फ्लो देखा गया। सेक्टोरल फंड्स में 13,254 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जबकि स्मॉलकैप फंड्स में 3,070.84 करोड़ रुपए और मिडकैप फंड्स में 3,130.42 करोड़ रुपए का इन्फ्लो रहा। लार्ज और मिडकैप फंड्स में 3,598.09 करोड़ रुपए, लार्जकैप फंड्स में 1,769.42 करोड़ रुपए, मल्टीकैप फंड्स में 3,508.88 करोड़ रुपए और फ्लेक्सीकैप फंड्स में 3,214.57 करोड़ रुपए का निवेश हुआ।

सितंबर में आए 27 नए फंड्स ऑफर (NFO)

सितंबर में 27 नए फंड्स ऑफर (NFO) लॉन्च किए गए। इनमें 1 डेट स्कीम, 7 इक्विटी स्कीम्स, 2 हायब्रिड स्कीम्स, और 13 इंडेक्स और 4 ETF स्कीम्स शामिल थीं। इन NFOs के जरिए कुल 14,575 करोड़ रुपए का निवेश हुआ।

बाजार में करेक्शन निवेशकों के लिए अवसर

ITI म्यूचुअल फंड के एक्टिंग CEO हितेश ठक्कर के अनुसार, इंडस्ट्री का AUM 0.58% बढ़कर 67.09 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। उन्होंने बताया कि सेक्टोरल फंड्स में सबसे ज्यादा निवेश आया है और इक्विटी फंड्स का इन्फ्लो भी जारी है। भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, 700 बिलियन डॉलर के फॉरेक्स रिजर्व के साथ, निवेश के लिए सकारात्मक संकेत दे रही है। ठक्कर के अनुसार, बाजार में मामूली करेक्शन निवेशकों के लिए फायदेमंद है और SIP के जरिए निवेशकों को इसे एक अवसर के रूप में देखना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News