बाजार में IPO ब्रेक: इस हफ्ते कोई नया इश्यू नहीं, लेकिन मौजूदा IPO में निवेश का मौका

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 06:19 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आने वाला कारोबारी सप्ताह नए IPO के लिहाज से ठंडा रहने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते कोई भी नया इश्यू लॉन्च नहीं हो रहा है। हालांकि, पहले से खुले तीन SME IPO में निवेश का मौका रहेगा। इनमें से दो IPO 2 अप्रैल को और एक IPO 3 अप्रैल को बंद होगा। इसके अलावा 4 कंपनियों के शेयर इस सप्ताह लिस्ट होने वाले हैं।

पहले से खुले SME IPO

Retaggio Industries IPO

  • इश्यू साइज: ₹15.50 करोड़
  • ओपनिंग डेट: 27 मार्च | क्लोजिंग डेट: 2 अप्रैल
  • सब्सक्रिप्शन अब तक: 0.84 गुना
  • शेयर प्राइस: ₹25 प्रति शेयर | लॉट साइज: 6000 शेयर
  • अलॉटमेंट डेट: 3 अप्रैल | लिस्टिंग डेट: 7 अप्रैल (BSE SME)

Spinaroo Commercial IPO

  • इश्यू साइज: ₹0.17 करोड़
  • ओपनिंग डेट: 28 मार्च | क्लोजिंग डेट: 3 अप्रैल
  • सब्सक्रिप्शन अब तक: 0.16 गुना
  • शेयर प्राइस: ₹51 प्रति शेयर | लॉट साइज: 2000 शेयर
  • अलॉटमेंट डेट: 4 अप्रैल | लिस्टिंग डेट: 8 अप्रैल (BSE SME)

Infonative Solutions IPO

  • इश्यू साइज: ₹24.71 करोड़
  • ओपनिंग डेट: 28 मार्च | क्लोजिंग डेट: 3 अप्रैल
  • सब्सक्रिप्शन अब तक: 0.52 गुना
  • शेयर प्राइस: ₹75-79 प्रति शेयर | लॉट साइज: 1600 शेयर
  • अलॉटमेंट डेट: 4 अप्रैल | लिस्टिंग डेट: 8 अप्रैल (BSE SME)

इस हफ्ते 4 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट

1 अप्रैल – Desco Infratech (BSE SME)
2 अप्रैल – Shri Ahimsa Naturals & ATC Energies (NSE SME)
3 अप्रैल – Identixweb (BSE SME)

इसके अलावा कैश लॉजिस्टिक्स कंपनी SIS Cash Services ने ₹100 करोड़ के IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिए हैं। 31 मार्च को ईद-उल-फितर की छुट्टी के कारण बाजार बंद रहेगा और 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष 2025-26 शुरू होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News