चांदी चमकी, सोने की कीमतों में हल्की बढ़त

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु की कीमतों में सुधार से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 10 रुपए की मामूली बढ़त से 31,870 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी लगातार तीसरे दिन चढ़ते हुए 250 रुपए चमककर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 1.35 डॉलर की बढ़त में 1,298.40 डॉलर प्रति औंस बिका। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.10 डॉलर की मजबूती के साथ 1,302.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.05 डॉलर चमककर 16.70 डॉलर प्रति औंस रही।

डॉलर के मुकाबले यूरो के दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने में तेजी देखी गई। हालांकि, प्रमुख केंद्रीय बैंकों की अगले सप्ताह होने वाली बैठकों से पहले निवेशक अभी सतर्कता बरत रहे हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक 12 और 13 जून को होने वाली है। इसमें भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना है। ब्याज दर बढ़ने से सोने की माग घटेगी जिससे कीमतों में गिरावट आ सकती है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News