Silver hallmarking: अगले 6 माह में चांदी की हॉलमार्किंग होगी अनिवार्य
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 05:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः चांदी की हॉलमार्किंग अगले छह महीनों में अनिवार्य हो सकती है। BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) के महानिदेशक प्रमोद तिवारी ने एक इंटरव्यू में बताया कि अभी यह ट्रायल फेज में है लेकिन सफल होने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। 1 सितंबर से चांदी की स्वैच्छिक हॉलमार्किंग शुरू हो चुकी है।
तिवारी ने कहा कि 1 सितंबर से छह अंकों वाली नई हॉलमार्किंग प्रणाली लागू हुई है। इसके साथ ही बैटरी स्वैपिंग स्टैंडर्ड तैयार करने पर भी काम चल रहा है, जिसे जल्द लागू किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि बुलियन की हॉलमार्किंग अनिवार्य करने में कई चुनौतियां हैं, खासकर पुराने सोने को पिघलाकर बनने वाले बुलियन से।
चांदी पर हॉलमार्किंग अनिवार्य होना उपभोक्ताओं के अधिकारों की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। नए हॉलमार्क में तीन निशान होंगे – BIS का लोगो, प्योरिटी ग्रेड और HUID नंबर। सरकार ने चांदी की शुद्धता के छह ग्रेड (800, 835, 900, 925, 970 और 990) तय किए हैं, जिनके आधार पर शुद्धता का निर्धारण होगा।
शुरुआत में इसे स्वैच्छिक रखा गया है यानी ज्वैलर्स चाहें तो अपनाएं लेकिन छह महीने बाद इसे अनिवार्य कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि सोने पर भी यही नीति अपनाई गई थी और 1 अप्रैल 2024 से सोने और उसके आभूषणों पर हॉलमार्किंग को अनिवार्य किया जा चुका है।