PNB ग्राहकों को झटका! 15 जनवरी से महंगी हो जाएंगी बैंक की ये सेवाएं

punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 05:15 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के प्रमुख सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। बैंक ने कई बैंकिंग सेवाओं के लिए चार्ज बढ़ा दिया है। बढ़ी हुई दरें 15 जनवरी से लागू होंगी। पीएनबी की बेवसाइट पर मौजूद संशोधित टैरिफ के मुताबिक मेट्रो शहरों में तिमाही औसत बैलेंस (QAB) की लिमिट 5000 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दी गई है। अगर मिनिमम बैलेंस मेनटेन नहीं किया तो दोगुना चार्ज देना होगा।

अभी ग्रामीण इलाकों और कस्बों में मिनिमम बैलेंस मेनटेन नहीं करने पर 200 रुपए चार्ज लगता है लेकिन 15 जनवरी से इसे बढ़ाकर 400 रुपए कर दिया गया है। शहरी इलाकों और मेट्रो शहरों में इसे 300 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए कर दिया गया है। बैंक ने साथ ही लॉकर चार्ज भी बढ़ा दिया है। एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर साइज को छोड़कर बाकी सभी तरह के लॉकर के चार्ज में बढ़ोतरी की गई है। शहरी इलाकों और मेट्रो शहरों में लॉकर चार्ज में 500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

लॉकर विजिट
पहले साल में 15 बार लॉकर विजिट करने पर कोई चार्ज नहीं लगता था लेकिन उसके बाद हर विजिट पर 100 रुपए चार्ज देना पड़ता था लेकिन 15 जनवरी के बाद फ्री विजिट्स की संख्या घटाकर 12 कर दी गई है। इसके बाद हर विजिट पर 100 रुपए चार्ज देना होगा। बैंक के लेटेस्ट टैरिफ के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति चालू खाता खोलने के 14 दिन बाद लेकिन 12 महीने से पहले इसे बंद कराता है तो उसे 600 रुपए के बजाय अब 800 रुपए का चार्ज देना होगा। एक साल बाद अकाउंट बंद कराने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। बैंक ने साथ ही एक अलग नोटिफिकेशन में कहा कि एक फरवरी से NACH डेबिट पर रिटर्न चार्ज 100 रुपए से बढ़ाकर 250 रुपए कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News