GST पर बड़ी राहत मिलते ही रॉकेट बन गए इन कंपनियों के शेयर

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 12:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः जीएसटी परिषद ने 3 सितंबर को हुई 56वीं बैठक में बड़ा फैसला लिया। अब इंडिविजुअल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी की दरें 18% से घटाकर 0% कर दी गई हैं। इस ऐलान के बाद इंश्योरेंस कंपनियों के शेयर बाजार में तेजी देखी गई। एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ, एलआईसी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, न्यू इंडिया एश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और स्टार हेल्थ के शेयर 2-3% तक चढ़ गए।

ग्राहकों को फायदा, कंपनियों के लिए चुनौती

बीमा पर जीएसटी हटने से उपभोक्ताओं के लिए प्रीमियम सस्ता होना तय है लेकिन ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि इससे इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) की सुविधा खत्म हो जाएगी, जिसकी भरपाई के लिए कंपनियां बेस प्रीमियम 1-4% तक बढ़ा सकती हैं।

क्या होगा असर?

  • पहले ₹100 के प्रीमियम पर 18% जीएसटी जुड़कर ₹118 चुकाने पड़ते थे।
  • इसमें से बीमा कंपनियां अपने खर्चों पर चुकाए गए टैक्स को घटाकर बाकी राशि सरकार को देती थीं।
  • अब जीएसटी हटने से यह लाभ नहीं मिलेगा और कंपनियों को पूरा टैक्स खुद वहन करना होगा।
  • इसकी वजह से प्रीमियम थोड़ा बढ़कर ₹106-107 तक जा सकता है लेकिन यह पहले के ₹118 से कम ही रहेगा।
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News