अडानी की कंपनियों के शेयरों में सुबह के कारोबार में गिरावट, अडानी एंटरप्राइजेज 4% टूटा
punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 11:38 AM (IST)

नई दिल्लीः अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में सोमवार को सुबह के कारोबार में भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर चार प्रतिशत से अधिक टूट गया। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने समूह की चार कंपनियों के परिदृश्य को ‘स्थिर' से ‘नकारात्मक' कर दिया है। इसका असर सुबह के कारोबार में समूह की कंपनियों पर दिखा।
बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर सुबह के कारोबार में 4.32 प्रतिशत के नुकसान से 1,767.60 रुपए पर आ गया। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन 2.56 प्रतिशत के नुकसान से 568.90 रुपए पर कारोबार कर रहा था। समूह की कई कंपनियों के शेयर अपने निचले सर्किट को छू गए। अडानी पावर 156.10 रुपए पर, अडानी ट्रांसमिशन 1,126.85 रुपए पर, अडानी ग्रीन एनर्जी 687.75 रुपए पर और अडानी टोटल गैस 1,195.35 रुपए पर आ गया। इन सभी शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की गिरावट आई।
बीएसई पर अंबुजा सीमेंट्स 3.34 प्रतिशत टूटकर 349 रुपए, अडानी विल्मर 3.31 प्रतिशत टूटकर 421.65 रुपए, एनडीटीवी 2.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 203.95 रुपए पर आ गया। एसीसी का शेयर 1.49 प्रतिशत के नुकसान से 1,853 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल

देवरिया हत्या कांड में जीवित बचे अनमोल से CM योगी ने की मुलाकात, जमीनी विवाद में 6 लोगों की हुई थी हत्या