गांधी जयंती के अवसर पर आज बंद रहेंगे शेयर बाजार, जानिए 2023 में और किस-किस दिन नहीं होगी ट्रेडिंग
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 11:18 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार आज यानी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर बंद है। आज BSE और NSE पर कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। इक्विटी, डेरिवेटिव और SLB समेत सभी सेगमेंट आज कारोबार के लिए बंद रहेंगे। मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) भी सुबह और शाम दोनों सत्रों के लिए बंद रहेगा। शेयर बाजार में मंगलवार को सामान्य कारोबार शुरू हो जाएगा।
अक्तूबर में इस दिन भी बंद रहेंगे Stock Market
बता दें कि वर्ष 2023 में कुल 15 दिन बाजार की छुट्टी है। 2022 में कुल 13 दिन बाजार बंद रहे थे। शेयर बाजार की ऑफिशियल छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, अक्टूबर में दो दिन ऐसे हैं जब व्यापारी शेयर खरीद या बेच नहीं पाएंगे। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के बाद 24 अक्टूबर, मंगलवार को दशहरा के अवसर पर बाजार बंद रहेगा।
साल 2023 में और किस-किस दिन बंद रहेगा Stock Market, चेक करें लिस्ट
अक्टूबर के बाद 14 नवंबर को दिवाली और 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर बाजार कारोबार के लिए बंद रहेगा। दिसंबर में, यह क्रिसमस के लिए 25 तारीख को बंद रहेगा।
पिछले कारोबारी सत्र में कैसी रही थी Stock Market की चाल?
ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत रुझानों के बीच पिछले कारोबारी सत्र यानी 29 सितंबर को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई। BSE सेंसेक्स 320 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 105 अंकों की बढ़त देखी गई।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 320.09 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 65,828.41 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,151.65 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,570.38 तक आया। इस तरह से इंट्रा-डे ट्रेड में शुक्रवार को सेंसेक्स ने 581 अंको की बढ़त दर्ज की और 66 हजार के स्तर को भी पार किया मगर आखिर में 320 अंको की बढ़त के साथ सेंसेक्स हरे निशान पर बंद हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 105.75 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,629.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,726.25 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,551.05 तक आया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पंजाब में नगर निगम चुनावों को लेकर आई अहम खबर, जानें कब होंगे

Jain Shwetambar Terapanth Dharm Sangh: आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंची सिनेमा जगत से जुड़ी हस्तियां

जालंधर में मां-बेटी की हत्या का मामला : पिस्टल व कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार

कलयुगी पिता बना हैवान...अपने 2 बच्चों और पत्नी को गला दबाकर मार डाला, परिजनों में मचा हाहाकार