सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा के शेयर फिसले

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 10:48 AM (IST)

मुंबईः सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 555.93 अंक की गिरावट के साथ 82,634.35 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 156.80 अंक फिसलकर 25,198.45 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर में करीब दो प्रतिशत की गिरावट आई। इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व अन्य के शेयर भी नुकसान में रहे। हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के शेयर में बढ़त दर्ज की गई। 

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.88 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 221.06 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। 

कल बाजार में 436 अंक की गिरावट रही थी

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार (10 जुलाई) को सेंसेक्स 346 अंक गिरकर 83,190 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी में 121 अंक की गिरावट रही, ये 25,355 पर बंद हुआ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News