शेयर बाजारः सेंसेक्स 171 अंक और निफ्टी 40 अंक बढ़कर कर रहा कारोबार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 10:01 AM (IST)

मुंबई: आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 171.57  अंक यानि 0.48  प्रतिशत बढ़कर 35,764.07 पर और निफटी 39.65   अंक यानि  0.37 प्रतिशत बढकर  10,691.85  पर कारोबार कर रहा है। अचछे ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज स्मॉल कैप शेयरो में भी अच्छी खरीदारी आती दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 13745 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि मिडकैप शेयरों में आज सुस्ती नजर आ रही है जिसके चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.03 की कमजोरी के साथ 14465 के नीचे नजर आ रहा है। आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंक शेयरों में आज जोरदार खरीदारी हो रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 26780 के आसपास दिख रहा है। आज के कारोबार में मेटल, प्राइवेट बैंक, आईटी और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.6 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1.27 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.32 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.36 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है हालांकि कारोबार के इस दौरान एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.34 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.72 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 110 अंक यानि 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 35705 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 28 अंक यानि 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 10680 के आसपास कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News