शेयर बाजारः सेंसेक्स 86 और निफ्टी 18 अंक चढकर बंद

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 04:31 PM (IST)

मुंबईः आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 86.63 अंक यानि  0.24 प्रतिशत बढ़कर 36,195.10  पर और निफ्टी 18.30  अंक यानि 0.17  प्रतिशत बढ़कर  10,849.80  पर बंद हुआ।  लगातार दो दिनों की कमजोरी के बाद बाजार ने आज फिर तेजी का रुख किया। आज खबरों के दम पर बाजार ने आखिरी घंटे में रफ्तार पकड़ी। आज के कारोबार में सेंसेक्स 86 अंकों की बढ़त लेकर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी भी करीब 18 अंक चढ़कर 10850 के करीब बंद हुआ है। बैंक निफ्टी में भी आज 50 अंकों की मजबूती आई लेकिन मिडकैप शेयरों में बिकवाली का दिन रहा।

आज यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और जेएसडब्ल्यू स्टील सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में रहे जबकि भारती इंफ्राटेल, टाटा मोटर्स, यूपीएल और सन फार्मा में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की पिटाई देखने को मिली जिसके चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,860.03 के स्तर पर बंद हुआ और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.59 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,225.39 के स्तर पर बंद हुआ। ऑयल एंड गैस शेयरों में आज हल्की खरीदारी देखने को मिली जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। पीएसयू बैंकों में आज अच्छी खरीदारी रही लेकिन प्राइवेट बैंक शेयरों पर दबाव रहा जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 27266 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में रियल्टी, आईटी, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला। निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स 2.2 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.56 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। हालांकि आज ऑटो, फार्मा और मेटल शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.87 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.58 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.12 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 86.63 अंक यानि 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 36195.10 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18.30 अंक यानि 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ 10849.80 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News