सैंसेक्स 55 अंक चढ़ा, निफ्टी 10000 के पार बंद

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई थी। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 103 अंक बढ़कर 32289 अंक पर और निफ्टी 28 अंक चढ़कर 10107 के स्तर पर खुला था। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 55.52   अंक यानि    0.17 फीसदी बढ़कर 32,241.93 पर और निफ्टी 7.30 अंक यानि 0.07 फीसदी घटकर 10,086.60 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी तक उछलकर बंद हुआ है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

फार्मा, बैंकिंग, ऑटो, मीडिया और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 24,912 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 2.6 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.3 फीसदी और मीडिया इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का पावर इंडेक्स 0.8 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। हालांकि आज मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।

आज के टॉप गेनर
BAJAJELEC    
THERMAX    
NAUKRI    
HCC    
PEL

आज के टॉप लुसर
WIPRO    
CENTRALBK    
ECLERX    
IOB
PFIZER


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News