सेंसेक्स 369 अंक टूटकर 35656.70 पर बंद, निफ्टी में 119 अंक की गिरावट

punjabkesari.in Monday, Jan 28, 2019 - 04:29 PM (IST)

मुंबई: अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच वित्तीय, स्वास्थ्य और बैंकिंग समूहों में हुई भारी बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 368.84 अंक की तेज गिरावट के साथ 35,656.70 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119 अंक की गिरावट में 10,661.55 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका में एक महीने से अधिक समय से जारी शटडाउन के खत्म होने से विदेशी बाजारों में रही शुरुआती तेजी का असर भी सेंसेक्स पर रहा। यह बढ़त के साथ 36,099.62 अंक पर खुला। अमेरिका और चीन के बीच होने वाली बातचीत तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक के मद्देनजर निवेशकों के सतर्कता बरतने से अधिकतर विदेशी बाजारों में बिकवाली का दौर जारी रहा।

इस दौरान आईटी और टेक कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर सेंसेक्स शुरुआती पहर में 36,124.26 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। वित्तीय, बैंकिंग, बेसिक मटिरियल्स और ऑटो समूह में हुई बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 35,565.15 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में एक फीसदी से अधिक की गिरावट के कारण तेल एवं गैस समूह के सूचकांक भी गिरावट में रहे। अंतत: सेंसेक्स गत दिवस की तुलना में 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,656.70 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से मात्र सात कंपनियां हरे निशान में जगह बना पाईं।
 

निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। यह बढ़त के साथ 10,792.45 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,804.45 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,630.95 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 1.10 प्रतिशत की गिरावट में 10,661.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 36 कंपनियाँ गिरावट में और 14 तेजी में रहीं। दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मंझोली कंपनियों को अधिक दबाव झेलना पड़ा। बीएसई का मिडकैप 1.84 प्रतिशत यानी 270.28 अंक की गिरावट में 14,411.54 अंक पर और स्मॉलकैप 1.99 प्रतिशत यानी 278.66 अंक की गिरावट में 13,721.54 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,715 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,964 के शेयर गिरावट में और 595 के तेजी में रहे जबकि 156 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News