वैश्विक दबाव में सैंसेक्स 374 अंक टूटा

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2016 - 05:20 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक बाजारों में आई गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली के कारण आज सैंसेक्स 1.30 प्रतिशत टूटकर 4 सप्ताह के निचले स्तर 28,294.28 अंक पर तथा निफ्टी 1.23 फीसदी गिरकर 2 सप्ताह के निचले स्तर 8,723.05 अंक पर आ गया। 

अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाली बहस से पहले आज एशियाई तथा यूरोपीय बाजार लाल निशान में रहे। इससे घरेलू बाजार में निवेशकों की धारणा कमजोर पड़ी। बिकवाली का जोर इस कदर रहा कि सैंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। सबसे ज्यादा 3.84 प्रतिशत का नुकसान सरकारी तेल एवं गैस खनन कंपनी ओ.एन.जी.सी. ने उठाया। इसके अलावा टाटा मोटर्स, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक भी लाल निशान में बंद हुए। बी.एस.ई. के 20 में से 17 समूह लाल निशान में रहे। रियलिटी समूह सबसे ज्यादा 2 प्रतिशत गिरे। बाजार पर शुरू से ही दबाव रहा। सैंसेक्स 37.30 अंक नीचे 28,630 अंक पर खुला। यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। बिकवाली के दबाव में इसके बाद लगातार इसकी गिरावट बढ़ती गई। 

कारोबार की समाप्ति से पहले 28,272.30 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद सैंसेक्स गत दिवस की तुलना में 373.94 अंक की गिरावट के साथ 28,294.28 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 23.65 अंक लुढ़ककर 8,807.90 अंक पर खुला। कुछ देर बाद ही 8,809.55 अंक के दिवस उच्चतम स्तर तथा 8,715.10 अंक के निचले स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस की तुलना में 108.50 अंक गिरकर 8,723.05 अंक पर रहा। मझौली तथा छोटी कंपनियां भी दबाव में रहीं लेकिन इनकी गिरावट अपेक्षाकृत कम रही। बी.एस.ई. का मिडकैप 0.53 प्रतिशत टूटकर 13,260.82 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.55 फीसदी लुढ़ककर 12,887.38 अंक पर बंद हुआ। 

बी.एस.ई. में कुल 2,909 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,655 के शेयर टूटकर तथा 1,039 के हरे निशान में बंद हुए जबकि 215 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। विदेशी बाजारों में जापान का निक्की 1.25 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.56 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.34 प्रतिशत तथा चीन का शंघाई कंपोजिट 1.74 प्रतिशत की गिरावट में रहा। यूरोपीय बाजार में ब्रिटेन का एफ.टी.एस.ई. शुरूआती कारोबार में 1.02 फीसदी टूट गया। बी.एस.ई. के समूहों में रियलिटी सर्वाधिक 2 प्रतिशत टूटा।  

दूरसंचार में 1.76, ऑटो में 1.72, इंडस्ट्रियल्स में 1.58, बैंकेक्स में 1.56, एफएमसीजी में 1.37, पूंजीगत वस्तुओं में 1.35, यूटिलिटीज में 1.28, पावर में 1.27 तथा फाइनैंस में 1.15 प्रतिशत की गिरावट रही। एनर्जी 0.35 प्रतिशत तथा धातु और तेल एवं गैस दोनों 0.08 प्रतिशत की बढ़त में रहे। अन्य समूहों में 0.49 से 0.96 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई।  

सैंसेक्स की कंपनियों में ओ.एन.जी.सी. 3.84 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 3.22 प्रतिशत, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक 3.16 प्रतिशत, एन.टी.पी.सी. 2.96 प्रतिशत, गेल 2.38 प्रतिशत, भारती एयरटेल और आई.टी.सी. दोनों 2.23 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.11 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 1.97 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलिवर 1.94 प्रतिशत, एलएंडटी 1.88 प्रतिशत, एक्सिस बैंक तथा सन फार्मा दोनों 1.76 प्रतिशत, अदानी पोर्ट्स 1.51 प्रतिशत, एच.डी.एफ.सी. बैंक 1.24 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.22 प्रतिशत, सिप्ला 1.14 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 1.08 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.75 प्रतिशत, इंफोसिस 0.70 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.64 प्रतिशत, एच.डी.एफ.सी. 0.62 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.40 प्रतिशत, पावर ग्रिड 0.34 प्रतिशत तथा विप्रो 0.29 प्रतिशत टूटे।  वहीं कोल इंडिया के शेयर 1.19 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 0.58 फीसदी, ल्युपिन के 0.42 फीसदी, डॉ. रेड्डीज लैब के 0.33 प्रतिशत तथा टीसीएस के 0.15 प्रतिशत की बढ़त में रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News