शेयर बाजारः सेंसेक्स में 500 अंकों की बढ़त, निफ्टी 10870 के करीब

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 02:42 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः गुरूवार के कारोबार के दौरान बैकिंग, आटो, मेटल, फार्मा और आईल एंड गैस सैक्टर में तेज़ी के कारण बाज़ार में शानदार कारोबार देखने को मिला। दोपहर  के बाद कारोबार दौरान सेंसेक्स 535.16 अंक उछल कर 36,252.11 के स्तर ते पहुंच गया। इस दौरान निफ्टी भी 142.45 अंक बढ़कर  10,871.30  पर कारोबार करता नज़र आया। महिंद्रा एंड महिंद्रा , वेदांता, कोटक बैंक, बजाज आटो, रिलायंस, इंडसइंड और एच.डी.एफ.सी. जैसे दिग्गज स्टाक्स में तेज़ी के साथ बाज़ार में रौणक दिखीवहीं डॉलर के मुकाबले रूपए में भी काफी मजबूती देखी जा रही है। रूपया इस समय 69.85 पर कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है। साथ ही मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 14935 के पास पहुंच गया है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.48 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में आईटी को छोड़ कर सभी सेक्टरल इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में मेटल, एफएमसीजी, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से बाजार में हरियाली देखने को मिल रहा है। बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 79 फीसदी बढ़ गया है, जबकि निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.48 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.9 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.8 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.42 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.38 फीसदी की बढ़त दिख रही है।

अमेरीकी बाजार में शानदार तेजी, डाओ 617 अंक चढ़कर बंद
ग्लोबल संकेत शानदार दिख रहे हैं। कल के कारोबार में डाओ 617 अंक चढ़कर बंद हुआ। एजीएक्स निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा का जोरदार उछाल नजर आ रहा है। फेड चेयरमैन के पॉलिसी में नरमी के संकेत देने से अमेरिकी बाजार जोश में आ गए हैं।उधर कच्चे तेल में 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। ब्रेंट का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसला गया है। अमेरिका में भंडार बढ़ने से क्रूड पर दबाव बना है। क्रूड के उत्पादन कटौती पर 6 दिसंबर को ओपेक देशों की बैठक होनी है।कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में 3 फीसदी तक की शानदार तेजी देखने को मिली। फेड चेयरमैन के बयान से अमेरिकी बाजार जोश में आ गए।

टॉप गेनर 

  • शंकर 
  • वकरंगी 
  • क्वालिटी 
  • टाटा स्टील 
  • हिंडालको


टॉप लुसर

  • यस बैंक 
  • बी ई एल 
  • केपीआईटी
  • ओएनजीसी 
  • थॉमस कुक

  •  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News