सैंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद, सैंसेक्स 119 अंक नीचे

punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2017 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्लीः शुरुआती तेजी के बाद आज बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली है। कुछ समय तक सीमित दायरे में रहने के बाद आखिरी घंटे के दौरान बाजार में गिरावट गहराती नजर आई। गिरावट गहराने के बाद आखिरकार सैंसेक्स और निफ्टी करीब 0.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। सैंसेक्स 119 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 26,759 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 30 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 8,244 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में मामूली गिरावट
दिन के ऊपरी स्तरों से मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी हुई है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की ही मामूली गिरावट है, जबकि बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक गिरकर 12320 के आसपास बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 12450 के करीब तक पहुंचा था। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 12440 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 12560 के ऊपर तक पहुंचा था।

बैंकिंग शेयरों में तेजी
आज बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 18264 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि आज आईटी और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव नजर आया है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 2.8 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। ऑयल एंड गैस, पावर, कैपिटल गुड्स और ऑटो शेयरों में भी थोड़ा दबाव दिखा है।

कोटक महिंद्रा बैंक, आयशर मोटर्स के शेयर उछले
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, आइडिया सेल्यूलर, इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो, आईटीसी और बीएचईएल 3.75-1.1 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में यस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आयशर मोटर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी 3-0.5 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News