सैंसेक्स 118 अंक चढ़ा, निफ्टी 8138 पर बंद

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2016 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्लीः आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। भारतीय बाजारों में भी अाज सुस्ती ही नजर आ रही है। फिलहाल सैंसेक्स में 17 अंकों की और निफ्टी में करीब 3 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक सैंसेक्स 118.44 अंकों की तेजी के साथ 26349.10 के स्तर पर और निफ्टी 51.35 अंको की तेजी के साथ 8138.15 के स्तर पर बंद हुआ है। यूरोपीय बाजारों के तेजी के साथ खुलने के बाद भारतीय शेयर बाजार में यह उछाल देखा गया है।

मिड कैप और स्मॉल कैप में बढ़त
सुस्ती के इस माहौल में बाजार को छोटे और मझोले शेयरों से कुछ सहारा मिल रहा है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.34 फीसदी की और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं, मिडकैप (0.65 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.32 फीसदी) की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

बैंक निफ्टी और आईटी शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में प्राइवेट बैंक शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। जबकि पीएसयू बैंकों में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है। फिलहाल बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 18222 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। बैंकिग के अलावा आज के कारोबार में आईटी शेयरों की भी खासी पिटाई हो रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी के प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.15 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.13 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है।

इंडेक्स की बात करें तो आईटी (0.87 फीसदी) को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी ऑटो (1.77 फीसदी) और मेटल (1.51 फीसदी) में हुई है। बैंक (0.88 फीसदी), फाइनेशियल सर्विस (0.12 फीसदी), एफएमसीजी (1.48 फीसदी), फार्मा (0.32 फीसदी), पीएसयू बैंक (1.07 फीसदी), प्राइवेट बैंक (0.86 फीसदी) और रियल्टी (0.71 फीसदी) की तेजी हुई है।

इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
सबसे ज्यादा तेजी हिंडाल्को (3.82 फीसदी), एशियनपेंट (3.54 फीसदी), एमएंडएम (3.18 फीसदी), ल्यूपिन (3.09 फीसदी) और भारती एयरटेल (3 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।

वहीं, गिरावट टेकएम (2.53 फीसदी), एचडीएफसी (1.56 फीसदी), टीसीएस (1.56 फीसदी), आइडिया (1.16 फीसदी) और गेल (1.02 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News