सैंसेक्स 131 अंक लुढ़का, निफ्टी 9180 के करीब बंद

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2017 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्लीः कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से स्टॉक मार्कीट हफ्ते के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुए। आईटी शेयरों में गिरावट ने प्रमुख इंडेक्स पर दबाव बनाया और कारोबार के अंत में सैंसेक्स 130.87 अंक लुढ़ककर 29,575.74 अंक पर और निफ्टी 16.85 अंक गिरकर 9,181.45 अंक पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सैंसेक्स ने 29,553 और निफ्टी 9,175 का दिन का निचला स्तर छुआ है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में मामूली बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

आई.टी., रियल्टी में कमजोरी
मेटल, बैंकिंग, ऑटो और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी बढ़कर 21,520 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.9 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई है। बी.एस.ई. का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.9 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है। हालांकि आज आई.टी., रियल्टी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली हावी रही। निफ्टी का आई.टी. इंडेक्स 1.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। बी.एस.ई. के रियल्टी इंडेक्स में 0.7 फीसदी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.4 फीसदी की कमजोरी आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News