शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 68 अंक लुढ़का और निफ्टी 12038 के स्तर पर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2019 - 03:34 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 67.93 अंक यानी 0.17 फीसदी गिरकर 40,821.30 पर और निफ्टी 36.05 अंक यानी 0.30 फीसदी गिरकर 12,037.70 के स्तर पर बंद हुआ।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.79 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों में तेजी
बैंक शेयरों में तेजी देखने को मिली। बैंक निफ्टी इंडेक्स 162 अंक बढ़कर 31718 के स्तर पर बंद हुआ है। आज आईटी, मेटल, ऑटो इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.18 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.82 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.92 फीसदी गिरकर बंद हुए है।

टॉप गेनर्स
आईसीआईसीआई बैंक, गेल, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स

टॉप लूजर्स
ज़ी एंटरटेनमेंट, भारती इंफ्राटेल, भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Related News