बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 42 अंक गिरा और निफ्टी 11441 के स्तर पर खुला

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 09:18 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 41.35 अंक यानी 0.11 फीसदी गिरकर 38,557.64 पर और निफ्टी 22.65 अंक यानी 0.20 फीसदी गिरकर 11,441.35 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक और ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.22 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 76 अंक बढ़कर 28257 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, फार्मा इंडेक्स 0.08 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
आयशर मोटर्स, यस बैंक, ज़ी एंटरटेनमेंट, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस

टॉप लूजर्स
हिंडाल्को, टीसीएस, वेदांता, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, टाटा स्टील, एचसीएल टेक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News