सेंसेक्स 64 अंक गिरकर 35,592.50 पर बंद, निफ्टी भी 9 अंक फिसला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 04:21 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सेंसेक्स मंगलवार को 64.20 अंक गिरकर 35,592.50 अंक पर और निफ्टी 9.35 अंक फिसलकर 10,652.20 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले शेयर बाजार सुस्ती के साथ खुला। सेंसेक्स 60.02 अंक (0.17%) की बढ़त के साथ 35,716.72 जबकि निफ्टी 7.85 अंक (0.07%) की गिरावट के साथ 10,653.70 पर खुला। सोमवार को 368.84 अंक की तेज गिरावट के साथ 35,656.70 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119 अंक की गिरावट में 10,661.55 अंक पर बंद हुआ।
 

अमेरिका में एक महीने से अधिक समय से जारी शटडाउन के खत्म होने से विदेशी बाजारों में रही शुरुआती तेजी का असर भी सेंसेक्स पर रहा। यह बढ़त के साथ 36,099.62 अंक पर खुला। अमेरिका और चीन के बीच होने वाली बातचीत तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक के मद्देनजर निवेशकों के सतर्कता बरतने से अधिकतर विदेशी बाजारों में बिकवाली का दौर जारी रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News