SEBI का आदेश, नई लिस्टेड कंपनियों में 3 महीने से ज्यादा खाली नहीं रह सकते ये पद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 02:20 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर होल्डर्स के हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से सेबी ने नई लिस्टेड कंपनियों के लिए आदेश जारी किया है। लिस्टेड कंपनियों के IBC में जाने पर कंसल्टेशन पेपर जारी किया गया है। इसके तहत मार्केट में नई लिस्टेड कंपनियों के डिस्क्लोजर में तेजी लाने का प्रस्ताव दिया गया है। साथ ही कंपनी के टॉप लेवल वैकेंसी को 3 महीने में भरने का भी आदेश दिया है। अगर कंपनी के टॉप लेवल के पद खाली है तो उन्हें हर हाल में 3 महीनों के भीतर उस पद पर नियुक्ति करनी होगी।

सेबी के नए प्रस्ताव के मुताबिक नई लिस्टेड कंपनियों को MD, CEO, CFO जैसे पदों के खाली होने पर 3 माह में भरना होगा। इसके अलावा डायरेक्टर पद खाली होने पर भी 3 माह में भरना होगा। नई लिस्टेड कंपनियों को 3 माह में कंप्लायंस ऑफिसर का पद भरना होगा।

सेबी लेगी एक्शन

लिस्टिंग नियम लगातार तोड़ने पर MD, CEO के डीमैट खाते फ्रीज किए जा सकते हैं। सेबी ने नई लिस्टेड कंपनियों पर अपने प्रस्ताव पर सुझाव भी मंगवाया है। इसके बाद ही इसे अंतिम नियम बनाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News