SC ने आम्रपाली बिल्डर से पूछे तीखे सवाल, कहा- कौन पूरे करेगा आपके प्रोजेक्ट?

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 09:56 AM (IST)

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली बिल्डर्स से यह बताने को कहा कि उसकी सफायर-एक और दो परियोजना तथा लेजर पार्क को कौन सहयोगी कंपनी पूरा करेगी?

आम्रपाली की ओर से पेश पूर्व सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की पीठ को बताया कि गैलेक्सी को-डेवलपर के रूप में आम्रपाली की इन परियोजनाओं को पूरा करने को तैयार है। पीठ ने यह भी कहा कि को-डेवलपर के आने के बाद नई कंपनी के बारे में जानना और जरूरी हो जाता है, ताकि ऐसा न हो कि आम्रपाली के बाद खरीदार किसी दूसरी कंपनी के चंगुल में फंस जाएं।

कोर्ट ने दो टूक पूछा कि इसमें कितना वक्त लगेगा? पीठ ने उस बाबत आम्रपाली से गैलेक्सी को लेकर भी अंडरटेकिंग मांगी। कोर्ट ने गैलेक्सी की बैलेंस शीट, कंपनी के निदेशकों की प्रोफाइल और ऑडिट रिपोर्ट भी मांगी है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए अगले बुधवार (दो मई) की तारीख मुकर्रर करते हुए इन सवालों का विस्तृत जवाब उस दिन तक देने को कहा है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News