SBI ने दिया ग्राहकों को झटका, Fixed Deposit पर मिलेगा पहले से कम ब्याज

punjabkesari.in Monday, May 01, 2017 - 01:30 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) ने विभिन्न परिपक्वता अवधि की मियादी जमा योजनाओं पर ब्याज दरें 0.50 प्रतिशत तक घटा दी हैं। यह कटौती मध्यम से दीर्घावधि की एक करोड़ रुपए से कम की जमाओं पर लागू होगी।

नई दरें 29 अप्रैल 2017 से लागू
बैंक के अनुसार अब दो से तीन साल के बीच की अवधि की जमा पर 6.25 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश की गई है। अब तक इन पर दर 6.75 प्रतिशत थी। इसी अवधि की वरिष्ठ नागरिकों की जमा राशि पर अब 6.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जो अब तक 7.25 प्रतिशत था। बैंक ने 3-10 साल की अवधि की जमा राशि पर ब्याज 0.25 प्रतिशत कम कर 6.50 प्रतिशत कर दिया है। नई दरें 29 अप्रैल 2017 से लागू होंगी।

कम अवधि की मियादी जमा राशि पर कोई ब्याज नहीं
सात दिन से दो साल की कम अवधि की मियादी जमा राशि पर ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बैंक एक साल से 455 दिन की मियादी जमाओं पर सर्वाधिक 6.90 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। एस.बी.आई. ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। बैंक का एक साल के लिए एम.सी.एल.आर. 8 प्रतिशत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News