ATM Charges Hike: SBI ने बढ़ाए ATM चार्ज, अब कैश विदड्रॉल और बैलेंस चेक हुआ महंगा
punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 11:35 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। SBI ने ATM ट्रांजैक्शन चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है। अब फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म होने के बाद दूसरे बैंक के ATM से कैश निकालना और बैलेंस चेक करना पहले से महंगा हो गया है।
नए नियमों के तहत, कैश विदड्रॉल पर प्रति ट्रांजैक्शन ₹23 (GST सहित) और बैलेंस इन्क्वायरी या मिनी स्टेटमेंट जैसे नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर ₹11 (GST सहित) चार्ज देना होगा।
किन अकाउंट्स पर लागू होंगे नए चार्ज?
फ्री लिमिट के बाद कैश निकालने का चार्ज पहले ₹21 था, जो अब बढ़कर ₹23 (GST सहित) हो गया है
नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन का चार्ज ₹11 (GST सहित) तय किया गया है
हालांकि, यह बढ़ोतरी BSBD अकाउंट, SBI ATM का इस्तेमाल करने वाले SBI डेबिट कार्ड होल्डर्स और किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) अकाउंट पर लागू नहीं होगी
SBI ने चार्ज क्यों बढ़ाए?
SBI ने यह फैसला इंटरचेंज फीस में हुई हालिया बढ़ोतरी के चलते लिया है। बैंक का कहना है कि ऑपरेशनल लागत बढ़ने के कारण ATM ट्रांजैक्शन चार्ज में बदलाव जरूरी हो गया था।
ग्राहकों को क्या ध्यान रखना चाहिए?
- SBI सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को पहले की तरह दूसरे बैंकों के ATM पर 5 फ्री ट्रांजैक्शन मिलते रहेंगे
- फ्री लिमिट के बाद कैश विदड्रॉल पर ₹23 + GST देना होगा
- बैलेंस चेक और मिनी स्टेटमेंट पर ₹11 + GST लगेगा
- बार-बार ATM इस्तेमाल करने वालों पर इसका सीधा असर पड़ेगा
