SBI और PNB के ग्राहकों को झटका, होम और कार लोन हुआ महंगा

punjabkesari.in Thursday, Mar 01, 2018 - 01:54 PM (IST)

नई दि‍ल्‍लीः देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडि‍या और पंजाब नैशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दि‍या है। एसबीआई ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (एम.सी.एल.आर.) में 0.25 फीसदी और पीएनबी ने इस दर में 0.15 फीसदी की बढ़ौतरी की है। नई दरें आज यानि 1 मार्च से लागू हो गई हैं। बैंकों के इस कदम से होम लोन से लेकर कार लोन तक महंगा हो जाएगा।
PunjabKesari
SBI की नई दरें 
एसबीआई ने 3 साल की एम.सी.एल.आर. दरों को 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.35 फीसदी किया है। इसी तरह दो साल की एम.सी.एल.आर. दरों को 8.05 फीसदी से बढ़ाकर 8.25 फीसदी कर दिया है। एक साल की एम.सी.एल.आर. दर 7.95 फीसदी से बढ़कर 8.15 फीसदी हो गई है। अप्रैल 2016 के बाद पहले बार एसबीआई ने दरों में बढ़ौतरी की है।
PunjabKesari
PNB की नई दरें
पीएनबी ने 5 साल की एम.सी.एल.आर. दरों को 8.45 फीसदी से बढ़ाकर 8.60 फीसदी किया है। इसी तरह 3 साल की एम.सी.एल.आर. दरों को 8.30 फीसदी से बढ़ाकर 8.45 फीसदी कर दिया है। एक साल की एम.सी.एल.आर. दर 8.15 फीसदी से बढ़कर 8.30 फीसदी हो गई है।

इन लोगों पर नहीं होगा असर
जिन लोगों ने बेस रेट पर लोन लिया है उन पर इसका कोई असर नहीं होगा। यानी उनके लोन की ईएमआई पर कोई असर नहीं होगा। इसका कारण यह है कि एसबीआई और पीएनबी ने सिर्फ एमसीएलआर की दर को बढ़ाया है। बेस रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News