SBI और BOB ने महिलाओं के लिए पेश की खास बैंकिंग योजनाएं, ये होगा फायदा

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 10:51 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए विशेष बैंकिंग सेवाओं की घोषणा की है। SBI ने महिला उद्यमियों के लिए कम ब्याज दर पर बिना गारंटी वाले ऋण की ‘अस्मिता’ योजना लॉन्च की, जबकि BOB ने भारतीय मूल की महिलाओं के लिए ‘बॉब ग्लोबल वूमेन एनआरई और एनआरओ बचत खाता’ पेश किया। इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं को आसान वित्तीय सेवाएं और किफायती ऋण सुविधाएं प्रदान करना है, जिससे वे अधिक आत्मनिर्भर बन सकें।

SBI की ‘अस्मिता’ योजना

  • एसबीआई ने महिला उद्यमियों के लिए बिना गारंटी वाले ऋण की पेशकश की।
  • कम ब्याज दर पर मिलेगा ऋण, सूक्ष्म, लघु और मध्यम इकाइयों को होगा फायदा।
  • रूपे द्वारा संचालित 'नारी शक्ति' प्लैटिनम डेबिट कार्ड भी लॉन्च।

BOB का ‘बॉब ग्लोबल वूमेन एनआरई और एनआरओ बचत खाता’

  • भारतीय मूल की महिलाओं के लिए नई बचत खाता सुविधा।
  • ऑटो स्वीप फीचर, अधिक ब्याज दर और सस्ती दर पर आवास व वाहन ऋण उपलब्ध।
  • प्रसंस्करण शुल्क में छूट और विशेष बैंकिंग सुविधाएं दी जाएंगी।

विशेष लाभ

  • बैंक ऑफ बड़ौदा का यह खाता प्रीमियम बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगा।
  • महिलाओं को अधिक लेनदेन सीमा, मुफ्त लॉकर और दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा।
  • अंतरराष्ट्रीय और घरेलू लाउंज एक्सेस की सुविधा भी उपलब्ध।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम

बैंकों की इन नई योजनाओं से महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News