अगर SBI–HDFC–ICICI बैंकों में है आपका खाता तो हो जाएं बेफ़िक्र, RBI ने किया बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 04:45 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः अगर आपका खाता SBI, HDFC Bank या ICICI Bank में है, तो अब चिंता छोड़ दें। RBI ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि ये तीनों बैंक देश के सबसे मजबूत और ‘Too Big To Fail’ बैंक हैं, जिन्हें किसी भी हालात में डूबने नहीं दिया जाएगा।
क्यों VIP हैं ये तीन बैंक?
RBI ने SBI, HDFC और ICICI को D-SIB (Domestic Systemically Important Banks) की श्रेणी में रखा है। आसान शब्दों में—ये बैंक इतने बड़े और अर्थव्यवस्था में इतने महत्वपूर्ण हैं कि इन पर संकट का मतलब पूरे देश की वित्तीय व्यवस्था को खतरा।
लोग अक्सर सरकारी बैंकों को ज्यादा सुरक्षित मानते हैं लेकिन यह लिस्ट बताती है कि प्राइवेट बैंक भी उतने ही भरोसेमंद हैं। इन बैंकों पर RBI की निगरानी सामान्य बैंकों से अधिक सख्त होती है। अगर इन बैंकों को कोई बड़ा संकट आता है, तो सरकार और RBI खुद कदम उठाकर इन्हें बचाने के लिए आगे आते हैं।
यह भी पढ़ें: HDFC vs ICICI vs SBI: FD में निवेश से पहले जान लें बड़े बैंकों की क्या हैं ब्याज दरें
कब किसे मिला D-SIB का दर्जा?
2015 – SBI सबसे पहले शामिल
2016 – ICICI Bank जोड़ा गया
2017 – HDFC Bank भी इस ‘एलीट लिस्ट’ में शामिल हुआ
तब से हर साल ये तीनों बैंक लगातार इस लिस्ट में बने हुए हैं।
सुरक्षा के साथ जिम्मेदारी भी बड़ी
RBI के नियमों के मुताबिक, इन तीनों बैंकों को सामान्य बैंकों की तुलना में अपने पास ज्यादा कैश रिजर्व या पूंजी (Capital) रखनी होती है। इसे तकनीकी भाषा में ‘Common Equity Tier 1’ (CET1) कहा जाता है। यह एक तरह का ‘इमरजेंसी फंड’ है, जो बुरे वक्त में बैंक को डूबने से बचाता है। RBI ने इन बैंकों को उनके साइज के हिसाब से अलग-अलग ‘बकेट’ या श्रेणियों में रखा है। जिस बैंक का जोखिम जितना ज्यादा, उसे उतना ही अधिक एक्स्ट्रा कैपिटल रखना होगा:
| बैंक | बकेट कैटेगरी | अतिरिक्त CET1 कैपिटल |
| SBI | बकेट 4 | 0.80% |
| HDFC Bank | बकेट 2 | 0.40% |
| ICICI Bank | बकेट 1 | 0.20% |
ये नियम 1 अप्रैल 2027 से पूरी तरह लागू होंगे, जिससे इन बैंकों की मजबूती और बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें: Credit Card यूजर्स के लिए बड़ी खबर, बेकाबू खर्चों पर लगाम लगाने के लिए RBI का मास्टर प्लान
क्या आपका पैसा सुरक्षित है?
बिल्कुल सुरक्षित।
D-SIB दर्जा साफ संकेत है कि:
- बैंक के पास पर्याप्त बफर कैपिटल है
- बैंक बड़े से बड़ा आर्थिक झटका झेल सकता है
- बैंक को डूबने नहीं दिया जाएगा
अगर आपका खाता इन तीन बैंकों में है, तो बैंक बंद होने या दिवालिया होने जैसी चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।
