सररफा MCX समीक्षाः लगातार दूसरे सप्ताह मजबूत हुआ सोना

punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 02:18 PM (IST)

मुंबईः विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर भी बीते सप्ताह सोने-चांदी के भाव चढ़ गए। एमसीएक्स वायदा बाजार में सोने की कीमत सप्ताह के दौरान 138 रुपए चढ़कर 48,542 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। सोना मिनी भी 153 रुपए की साप्ताहिक तेजी के साथ अंतिम कारोबारी दिवस पर 48,543 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। 

वैश्विक स्तर पर बीते सप्ताह सोना हाजिर 22.35 डॉलर चमककर 1,904.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 24.50 डॉलर की बढ़त के साथ शुक्रवार को 1,906.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। 

घरेलू स्तर पर चांदी समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 562 रुपए मजबूत हुई और सप्ताहांत पर 71,611 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी मिनी की कीमत 571 रुपए चढ़कर 71,650 रुपए प्रति किलोग्राम रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.34 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ 27.93 डॉलर प्रति औंस पर रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News