Samsung के वाइस चेयरमैन को 5 साल की जेल, लगा यह आरोप

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 02:07 PM (IST)

नई दिल्लीः साउथ कोरि‍या में एक कोर्ट ने सैंमसंग के वाइस चेयरमैन ली जे यांग को घूसखोरी, अदालत के सामने गलत बयानी तथा अन्य अपराध के लि‍ए पांच साल जेल की सजा सुनाई है। ली पर दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्वेन हे के निकट सहयोगी को सरकारी फेवर पाने के लिए रिश्वत देने का आरोप है। ली जे यंग 49 साल के हैं।
PunjabKesari

 

निचली अदालत में फैसले को चुनौती देंगे वकील
ली के वकील सोंग वू-चियोल ने कहा कि ली निचली अदालत के इस फैसले को चुनौती देंगे। उन्‍होंने कहा कि यह पूरा फैसला अस्‍वीकार्य है। वकील ने कहा कि उन्‍हें पूरा भरोसा है कि ली बेकसूर हैं और हाई कोर्ट इसे मानेगी। दक्षिण कोरिया के कानून के मुताबिक तीन साल से अधिक की सजा को रद्द नहीं किया जा सकता है। किसी बिजनेस लीडर को 5 साल की सजा अब तक सबसे लंबी सजा है। सरकारी वकील ने कहा कि सैमसंग ने अपनी दो इकाईयों के विलय के लिए 2015 में सरकार से मदद मांगी थी, जो विवादित थी। इस विलय के बाद ली को पूरे बिजनेस पर अपना नियंत्रण मजबूत करने में मदद मिलती। ली के वकील ने कहा कि यह विलय सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए किया गया है लेकिन कोर्ट इसे मानने को राजी नहीं है।

सैमसंग के शेयर में आई गिरावट
कोर्ट के इस फैसले के बाद सैमसंग के शेयर में 1.5 फीसदी की गिरावट आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News