Flipkart के फाऊंडर सचिन और बिन्नी बंसल बने ‘एशियन ऑफ द ईयर’
punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2016 - 04:32 PM (IST)

बैंगलूरः फ्लिपकार्ट के फाऊंडर्स सचिन और बिन्नी बंसल को ‘2016 एशियन ऑफर द ईयर’ अवार्ड के लिए चुना गया है। इन्हें द स्ट्रैट्स टाइम्स ऑफ सिंगापुर की ओर से यह सम्मान दिया जाएगा। सचिन और बिन्नी बंसल की ओर से जारी ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा गया है कि फ्लिपकार्ट के इनोवेटिव स्टेप्स ने मार्कीट को बदल कर रख दिया है। इस अचीवमेंट के लिए हमें गर्व होता है। हम सभी भारतीयों की तरफ से यह सम्मान हासिल करेंगे। स्ट्रैट्स टाइम्स ने इन्हें ‘द डिसरप्टर्स’ नाम के ग्रुप में रखा है।
TIME ने प्रभावशाली लोगों में किया था शामिल
- इस साल के शुरू में टाइम मैगजीन ने सचिन बंसल और बिन्नी बंसल को दुनिया के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया गया था।
- 2014 में टाइम मैगजीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे प्रभावशाली व्यक्ति बताया था।
- 2015 में यह अवार्ड सिंगापुर के फाऊंडर फादर लजी कुन यू को मिला था।
एशियन ऑफ द ईयर अवार्ड
- एशियन ऑफ द ईयर 2016 अवार्ड इंटरप्रेन्योर्स की बिजनेस के साथ टैक्नोलॉजी के अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की क्षमता को दर्शाता है।
- ऐसे इंटरप्रेन्योर्स ने ट्रेडिशनल बिजनैस मॉडल से इतर कंपनियां लॉन्च की जिसका लाभ इंड-यूजर को मिलता है। अन्य ‘डिसरप्टर्स’ में टेन्सेंट के फाऊंडर्स गो जेक ग्रैब और रैजर शामिल हैं।